हज़ारीबाग- हज़ारीबाग के चरही घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है जिसमे 4 लोगों की मौत हो गई है. दुर्घटना की वजह से घंटों तक सड़क जाम रही. घटना देर शाम करीब 6.30 बजे हुई.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) के पैसे महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए थे. इसका टेंट लादकर हजारीबाग से आयसर ट्रक रांची जा रहा था. बारिश की वजह से चालक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए पलट गया.
ट्रक के पलटने से विपरीत दिशा से आ रही कार (बीआर 02बी एम 9923) भी क्षतिग्रस्त हो गई. ट्रक के ऊपर टेंट के मजदूर बैठे थे. ये लोग सामान के नीचे दब गए. घटनास्थल पर ही 4 लोगों की मौत हो गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
दुर्घटना की वजह से सड़क के दोनों ओर आवागमन ठप हो गया. चरही घाटी में रांची-पटना रोड पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा. इसकी वजह से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.