बिहार- मुंगेर में एक सिरफिरे ने लड़की और उसके परिवार पर चाकू से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने यह हमला एकतरफा प्यार में किया.
लड़की ने शादी से इंकार कर दिया था, जिसके चलते आरोपी ने चाकू निकाला और लड़की पर हमला किया. बेटी को बचाने आए मां और पिता भी जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने किसी तरह से हमलावर को काबू में कर उससे चाकू छीना और पुलिस को हवाले कर दिया.
मिली जानकारी अनुसार, आरोपी पटना जिले के मलाही का रहने वाला है. वो कांवड़ियों के वेश में घर आया और शादी की जिद करने लगा. मना करने पर उसने परिवार पर चाकू से हमला कर दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी संतोष पीछे के दरवाजे से घर के अंदर घुसा था. मारपीट के दौरान आरोपी संतोष के सिर पर चोट लगी है उसका भी इलाज अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बताया है कि अबतक के अनुसंधान में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है. आरोपी लड़की को ले जाने की जिद कर रहा था, जिसके कारण यह घटना हुई. जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.