रांची- रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. हालांकि अभी छवि रंजन जेल से बाहर नहीं निकल पाएंगे.
दरअसल, छवि रंजन को रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के चेशायर होम रोड स्थित जमीन मामले में झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिली है. इससे पहले पूर्व में दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था.
वहीं, जमानत मिलने के बाद भी छवि रंजन अभी भी जेल से बाहर नहीं निकाल पाएंगे.क्यूंकि सेना की जमीन मामले में अभी तक पूर्व IAS को जमानत नहीं मिली है. ऐसे में अभी भी उन्हें जेल में ही रहना होगा. छवि रंजन को पांच अप्रैल को ईडी ने गिरफ्तार किया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)