मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में महादलित नाबालिग लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मुख्य आरोपी के घर सहित दर्जनों घरों में तोड़फोड़ किया और हंगामा मचाया। इस दौरान कई लोगों की पिटाई की गयी। यही नहीं पुलिस पर भी पथराव किया गया।
दरअसल पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और बिहार सरकार के मंत्री जनक राम मृतका के परिजन से मिलने पहुंचे थे तभी भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी अपने नेताओं के साथ सैकड़ो की भीड़ में पहुंच गये। सबसे पहले सरैया थाना क्षेत्र के मानिकपुर चौक को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। फिर वहां से पारु थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव पहुंच मुख्य आरोपी संजय यादव के साथ-साथ करीब एक दर्जन घरों में जमकर उत्पात मचाया।
सूचना के बाद सरिया एसडीपीओ कुमार चंदन के नेतृत्व में आसपास के सभी थाना की पुलिस उक्त गांव के लिए निकल गई गांव में पहुंचते ही पुलिस ने सभी उपद्रव कर रहे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को खदेड़ा इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के द्वारा पुलिस पर भी पत्थरबाजी शुरू कर दिया गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पुलिस ने आत्मरक्षा में लाठी भी भाजी इस दौरान पुलिस ने गोल्डन दास जो बहुजन आर्मी का राष्ट्रीय अध्यक्ष है. बताया जा रहा है कि गोल्डन दास के कहने पर जातीय उन्माद फैलाने की कोशिश पारु थाना क्षेत्र में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के नाम पर किया गया था।
गोल्डन दास के गिरफ्तारी की पुष्टि सरिया एसडीपीओ कुमार चंदन ने की है और कहा कि पुलिस पर पत्थरबाजी के साथ-साथ गांव में कई घरों को नुकसान पहुंचाया गया है मारपीट की गई है विधि व्यवस्था खराब किया गया है सड़क जाम भी किया गया था पुलिस के टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है