रांची- आज सावन की चौथी सोमवारी है. इस मौके पर बाबा-धाम मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. पूरा मंदिर परिसर बोल बम के नारे से गूंज उठा. भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से व्यापक इंतेजाम किए गए हैं.
देर रात से ही श्रद्धालु लाइन में खड़े होकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने का इंतजार कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की लंबी लाइन को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
सुबह साढ़े चार बजे पट खुलते ही लाइन में खड़े श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था के कारण लाइन सुचारू रूप से चलती रही.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मंदिर परिसर में मौजूद पंडितों ने बताया कि चौथी सोमवारी बेहद खास है, क्योंकि इसके बाद आने वाली पांचवीं सोमवारी में श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ नहीं होगी. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस सोमवार को भी करीब तीन लाख श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे.
बता दें कि अब तक 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक कर चुके हैं. सावन का जलाभिषेक 19 अगस्त तक होगा और फिर उसके बाद सावन का जलाभिषेक बंद हो जाएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)