यूपी- यूपी के मिर्जापुर में प्रशासन ने चर्च पर बुलडोजर चलाया है. बताया जाता है कि अहरौरा थाना क्षेत्र के जंगल मोहाल में वन विभाग की जमीन पर विनोद कुमार और रमाकान्त ने कब्जा कर अवैध तरीके से चर्च और भवन का निर्माण कर..लिया था. यहां आस पास के लोगों को इकठ्ठा कर उन्हें बहला फुसला कर धर्मांतरण का काम भी किया जाता था.
इसकी शिकायत मिलने के बाद जांच की गयी, तो पता चला वन विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से चर्च बनाया गया है. शिकायत मिलने पर दोनो को उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय द्वारा नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया गया था.
मगर दोनों न्यायलय में उपस्थित नहीं हुए. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम ने अवैध तरीके से बने चर्च को बुलडोजर से ध्वस्त करवा दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, पुलिस का कहना है कि वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर चर्च बनवाया गया था. साथ ही वहां धर्मांतरण की भी शिकायत लगातार मिल रही थी. इसी शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी है.आगे भी अगर इस तरह की शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जायेगी.