डेस्क- बगहा से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. ग्रामीणों ने एक महिला को डायन बताकर उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद महिला का सिर मुंडवा दिया गया और उसे जूते-चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया. इसका वीडियो भी सामने आया है.
वायरल वीडियो और महिला के पति के शिकायत पर पुलिस ने 10 नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मामला सेमरा थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव का है.
घटना 1 अगस्त की शाम की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लोगों ने 55 वर्षीय महिला के घर का दरवाजा तोड़कर उसकी पिटाई की. इसके बाद अगले दिन सुबह उसे जबरन घर से घसीटकर बाहर निकाला.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
फिर उसे डायन बताकर उसके बाल मुंडवा दिए और उसे जूते-चप्पल की माला पहनाकर भरवलिया, सवना और पकवलिया जैसे गांवों में घुमाया. इस दौरान ग्रामीणों ने बैंड-बाजा के साथ महिला पर डायन होने का आरोप लगाकर उसे अपमानित किया.
महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर से सेमरा थाना पुलिस ने 10 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि, सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
इस संबंध में सेमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)