डेस्क- उत्तर प्रदेश के कौशांबी में छत पर कपड़े डालने गई एक महिला पर बंदर ने हमला कर दिया. इस हमले से महिला छत से गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला की मौत से परिवार में में कोहराम मचा है.
घटना पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के कस्बे की है. यहां के रहने वाले सुरेंद्र केसरवानी की 40 साल की पत्नी किरन देवी अपने घर की छत पर गीले कपड़े सुखाने के के लिए गई थीं.
इसी दौरान अचानक बंदरों का झुंड आ गया. इससे महिला डर गई और इधर-उधर भागने लगी. लेकिन, बंदरों ने महिला पर हमला कर दिया. किसी तरह महिला अपनी जान बचाकर भागी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस दौरान महिला का पैर फिसल गया और वह छत से नीचे गिर गई. आसपास मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल महिला को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.