डेस्क- केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती पुनर्परीक्षा 7 अगस्त से शुरू हो गयी. यह परीक्षा छह चरणों में 28 अगस्त तक चलेगी. परीक्षा को कदाचार मुक्त करने के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे हैं. बक्सर में पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल कराने के प्रयास में दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस शहर के सभी होटलों में छापेमारी कर रही थी.
डुमरांव के एक होटल से दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया. इनके पास से 146 से अधिक एडमिट कार्ड के अलावा आंसर शीट, कई डेबिट कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किये गये. दोनों कैमूर का रहनेवाला है. उनकी निशानदेही पर कैमूर पुलिस ने दो सदस्यों को भभुआ से गिरफ्तार किया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)