दिल्ली- दिल्ली पुलिस के एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने सुसाइड कर लिया है. पुलिसकर्मी ने अपने कमरे में सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. पुलिसकर्मी ने मंगलवार की सुबह करीब 3 बजे सिविल लाइंस बैरक में अपने कमरे में सुसाइड किया.
पुलिस के मुताबिक, मृतक एएसआई उत्तराखंड का रहने वाला था और साल 1994 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुआ था. इस घटना की जानकारी परिवार को दे दी गई है. के बाद क्राइम टीम और एफएसएस रोहिणी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है. मौके से मृतक की ओर से लिखा हुआ कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि मृतक पुलिसकर्मी को किसी पारिवारिक समस्या से परेशान था, जिसकी वजह से उसने ये खौफनाक कदम उठाया. बहरहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)