पटना- राजधानी पटना में दिनदहाड़े अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. यह घटना पंजाब नेशनल बैंक की है जहां अपराधियों ने 21 लाख रुपये लूट ली है. हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. लूट की इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
सोमवार को पालीगंज के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र स्थित पीएनबी की शाखा में बैंक खुलने के महज कुछ घंटे बाद ही लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि सात की संख्या में अपराधी थे, जिन्होंने बैंक को निशाना बनाया. अज्ञात अपराधियों ने बैंक में घुसकर बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर तकरीबन 21 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया है.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और लूटकांड की जांच में जुट गई है. कहा जा रहा है कि अपराधी बैंक में लगे सीसीटीवी का डीवीआर अपने साथ ले गए हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)