रांची- झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने बीजेपी के 18 विधायकों को सस्पेंड कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने इस कार्रवाई पर आपत्ति जताई है.
सदन में आपत्ति जताते हुए नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि वह भी धरना में शामिल थे. उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए थी. उन्होंने स्पीकर से पूछा कि आपने मुझे सस्पेंड क्यों नहीं किया. इसकी वजह से हमारे साथ-साथ आपकी भी किरकिरी हो रही है.
बीजेपी विधायकों को सस्पेंड किए जाने के बाद नाराज एनडीए विधायक ने विधानसभा परिसर में जमकर नारेबाजी की. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने स्पीकर पर भड़ास निकालते हुए कहा कि विधानसभा उनकी नहीं है. बिना कोई दोष के विधायकों पर जो कार्रवाई की गई है वह अलोकतांत्रिक है और सरकार ने निरंकुशता की हद को पार कर दिया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अमर बाउरी ने कहा कि हम जनता से किए गए वादों पर मुख्यमंत्री से जवाब की मांग कर रहे थे मगर सरकार इससे भाग रही है. आज के दिन को काला दिन बताते हुए कहा कि स्पीकर ने झामुमो और कांग्रेस के इशारे पर इस तरह की कार्रवाई की है. इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प हम सभी विधायकों ने लिया है और हम जनता के बीच जा रहे हैं अब इस सरकार को जनता सबक सिखाने का काम करेगी.
विधायकों के निलंबन पर भारतीय जनता पार्टी आंदोलन करने की तैयारी में है इसके तहत आज शाम 5 बजे कचहरी चौक से अल्बर्ट एक्का चौक तक महानगर भाजपा के द्वारा मशाल जुलूस निकालकर विरोध जताया जाएगा. इसी तरह भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के अन्य जिलों में भी आंदोलन करने की घोषणा की है.
भाजपा नेताओं का मानना है कि सरकार के इस कार्रवाई के खिलाफ पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन चलाएगी. इन सब के बीच सदन की कार्यवाही 2 अगस्त शुक्रवार दिन के 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)