रांची- गंगवार झारखंड के 12वें राज्यपाल बने हैं। उन्होंने बुधवार को राजभवन के बिरसा मंडप में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल पद की शपथ ली। झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एसएन प्रसाद ने उन्हें शपथ दिलाई।
शपथ लेने से पूर्व राज्यपाल संतोष गंगवार बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित की. इसके बाद उन्हें राजभवन में ”गार्ड ऑफ ऑनर” देकर ले जाया गया.
मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने शपथ ग्रहण से पूर्व राष्ट्रपित द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण पढ़ा. शपथ ग्रहण के बाद सीएम हेमंत सोरेन समेत कई मंत्रियों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर शुभकामनाएं और बधाई दी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
संतोष कुमार गंगवार उत्तर प्रदेश की बरेली संसदीय सीट से आठ बार सांसद रहे हैं. वह केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी की सरकार में मंत्री भी रहे. भाजपा के कद्दावर नेता गंगवार को इस बार बरेली संसदीय सीट से पार्टी ने टिकट नहीं दिया था.