रांची- देवघर में दूसरी सोमवारी पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. बाबा मंदिर में दूसरी सोमवारी को जल चढ़ाने के लिए कांवरियों की भारी भीड़ देखने को मिली . मंदिर से तकरीबन 7 किलोमीटर दूर तक कांवरियों की लंबी कतार देखी गई. अनुमान है कि लगभग 2 लाख से भी अधिक शिव भक्त आज बाबा धाम पहुंचे हैं. डीसी, एसपी समेत तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद हैं.
राजकीय श्रावणी मेला 2024 के दूसरे सोमवारी में सुबह 04:02 बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया. कांवरियों की कतार सुबह नंदन पहाड़ रिंग रोड तक पहुँच गयी थी. झारखंड प्रवेश द्वार से कांवड़ियों ने दुमा में अहले सुबह प्रवेश कर लिया. प्रवेश करने के साथ ही कांवड़ियों ने बोल बम के नारे लगाये.
दूसरी सोमवारी पर बासुकीनाथ धाम मंदिर में जलार्पण के लिए कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध तरीके से अरघा सिस्टम के माध्यम से बाबा फौजदारीनाथ पर जलार्पण किया. इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान रहा.वहीं प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)