रांची- झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने सदन के बाहर तख्ती बैनर के साथ बांग्लादेशी घुसपैठ और संथाल परगना में हो रहे डेमोग्राफिक चेंज के मुद्दे पर प्रदर्शन किया.
वहीँ, सत्ता पक्ष के विधायकों ने गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे के सांसद में दिये गये बयान पर प्रदर्शन किया. लेकिन हंगामा के बावजूद सदन में सरकार ने 4 हजार 833 करोड़ 39 लाख का अनुपूरक बजट पेश कर दिया.
भाजपा के विधायकों ने सदन की कार्यवाही शुरु होने के साथ ही हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद पार्टी के सभी नेता हंगामा करते हुए वेल में जा घुसे. इस दौरान स्पीकर रवींद्रनाथ महतो बार बार उन्हें अपने आसन पर जाने का आग्रह करते रहे. लेकिन वह नहीं मानें.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इसके बाद स्पीकर ने सदन को दोपहर 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. इसके बाद जब विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरु हुई तो पक्ष और विपक्ष दोनों हंगामा करते हुए वेल के अंदर जा घुसे. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सोमवार की कार्यवाही स्थगित कर दी.
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने विधानसभा के भीतर संताल परगना के डेमोग्राफी बदलाव का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने सरकार से बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करने की मांग की. उन्होंने इसके पीछे हाईकोर्ट के आदेश की दलील दी. इसके अलावा उन्होंने पाकुड़ के केकेएम कॉलेज में हुई घटना को सदन के पटल पर रखा और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)