रांची- सरायकेला खरसावां जिले के आसंगी घाट पर रविवार को नहाने आए दो किशोर डूब गए. उनकी तलाश की जा रही है. वहीं इस हादसे की सूचना एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम को भी दे दी गयी है. नदी में पानी का बहाव काफी तेज है. इस कारण लोगों को खोजने में परेशानी हो रही है.
दोनों किशोर अपने पांच दोस्तों के साथ नहाने गये थे. घटना दोपहर करीब तीन बजे की है. दोनों बच्चों की पहचान आदित्य महतो व सुमित मोदी के रूप में हुई है.
घटना के बाद सुवर्णरेखा परियोजना के अधिकारी को बराज के गेट को बंद करने का निर्देश दिया गया है, ताकि बच्चों की खोजबीन की जा सके. इसके बाद बराज के कुछ गेट को बंद कर दिया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम को दी गयी है. दोनों घटनास्थल के लिए प्रस्थान कर गए हैं. डैम के पास पानी का बहाव अधिक होने के कारण खोजने में काफी दिक्कत हो रही है.