डेस्क- महाराष्ट्र में भारी बारिश हो रही है. मुंबई, पुणे, ठाणे, पालघर सहित महाराष्ट्र के कई शहरों में भारी बारिश जारी है. इसके चलते सड़कों से लेकर रेल ट्रैक तक पानी से लबालब हो चुके हैं. लगातार बारिश के कारण कई झीलें भी उफान पर हैं.
पुणे और कोल्हापुर इलाकों में स्थिति गंभीर है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. सड़कें-कॉलोनियां, सब जगह पानी-पानी नजर आ रहा है. एपीएमसी मार्केट पानी में लबालब है. वहीं मुथा नदी के किनारे ओमकारेश्वर मंदिर तकरीबन डूब चुका है.
पुणे में लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. जबकि घर में बिजली-पानी तक नहीं है. यहां सड़कों-गलियों में खड़ी गाड़ियां डूबी हुई हैं. पुणे में 15 रिहाइशी कॉलोनियां डूब चुकी हैं. करंट से 3 मौत हो चुकी है और स्थिति के मद्देनजर सभी स्कूल बंद करने का फैसला किया गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पुणे में रिहाइशी कॉलोनियों में जलभराव इतने बड़े पैमाने पर हुआ है कि कम से कम 15 कॉलोनियों के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सड़कें, गलियां, घर सब कुछ बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं. उसी से गुजरकर लोग कहीं आने जाने के लिए मजबूर हैं.सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और बुजुर्गों को हो रही है.
पुणे में प्रभावित लोगों को निकालने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए भारतीय सेना की कई टुकड़ियां लगाई गई हैं. अब तक लगभग 400 लोगों को निकाला जा चुका है. इसके अलावा, राहत अभियान चलाने के लिए एनडीआरएफ, दमकल विभाग के साथ-साथ जिला और शहर आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठों की टीमों को भी लगाया गया है.