रांची- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रांची दौरे पर आये थे. इस बीच उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार, रांची एयरपोर्ट से अमित शाह जैसे ही बिरसा चौक के लिए निकले, एक बाइक सवार उनके काफिले में घुस गया. इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया.
पुलिस का कहना है कि बाइक सवार काफिले का हिस्सा नहीं था. हालांकि वह तेज गति से गाड़ी चला रहा था और काफिले का पीछा कर रहा था, इसलिए उसे हिरासत में लिया गया है.
अमित शाह के काफिले में घुसे बाइक सवार दोनों युवकों की पहचान हो गयी है. एक युवक का नाम अंकित और दूसरे का मोहित है. अंकित ने बताया कि उसे नहीं पता था कि किसका काफिला जा रहा है. उसने गलती स्वीकार की.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अंकित ने यह भी कहा कि वह कोई अपराधी नहीं है. कहा कि पार्किंग के पास घुस गये थे. लेकिन ब्रेक लगाते ही पुलिस ने पकड़ लिया. दूसरे युवक मोहित ने बताया कि उसे सिर्फ इतना मालूम है कि प्रभात तारा मैदान में कोई कार्यक्रम चल रहा है.