रांची- पूर्व CM और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. वहीं अमित शाह के झारखण्ड दौरे को महत्वपूर्ण बताया है. साथ ही बाबूलाल आंदोलन कर रहे सहायक शिक्षकों का भी समर्थन करते नजर आ रहे हैं.
बाबूलाल ने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में ही सहायक पुलिसकर्मियों के नाम के आगे से सहायक शब्द हटा दिया जाएगा. कहा कि सभी जवान जो आज अपने हक के लिए लाठियां खा रहे हैं, भाजपा की सरकार बनते ही राज्य की प्रगति में “सहायक” होंगे, न कि अपनी नौकरियों में.
बाबूलाल ने दूसरे ट्वीट में कहा है कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का झारखंड दौरा हम सभी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करेगा. उनके मार्गदर्शन में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्त्ता झारखंड से झामुमो-कांग्रेस की अत्याचारी और भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तत्पर है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)