डेस्क- 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए को बड़ा झटका लगा है. बंगाल में TMC ने चारों सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं, हिमाचल में दो सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है, जबकि एक बीजेपी जीती है. मध्य प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवार आगे है. बिहार में रूपौली सीट से निर्दलीय आगे चल रहे हैं. तमिलनाडु में डीएमके उम्मीदवार को बढ़त मिली हुई है,जबकि पंजाब में आप को जीत मिली है.
बात करें हिमाचल प्रदेश की तो देहरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर को जीत मिली है. वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी हैं. उन्होंने 9399 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह को हराया है.
हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीटों पर उपचुनाव हुए थे. ये सीटें राज्यसभा चुनाव में बीजेपी का समर्थन करने वाले तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थीं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
कांग्रेस ने देहरा सीट पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू की पत्नी कमलेश ठाकुर को उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने यहां बीजेपी के होश्यार सिंह को 9399 वोटों के अंतर से हराया. वहीं, नालागढ़ सीट पर कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने बीजेपी के केएल ठाकुर को 8 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया. हमीरपुर सीट पर बीजेपी के आशीष शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा को 1500 से अधिक वोटों के अंतर से हराया.
वहीं उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने यहां बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना को सिर्फ 449 वोटों से हराया.
बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला ने बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 3000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया. राजेंद्र भंडारी इस सीट से कांग्रेस के विधायक थे और लोकसभा चुनावों से पहले विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिस कारण यह सीट खाली हुई थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)