गिरिडीह- गिरिडीह में सड़क हादसा हुआ है जहां एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना सोमवार की रात द्वारपहरी में घटी.
मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार को दुल्हन को लाने के लिए दूल्हे के बहनोई जितेंद्र साव के साथ तीन लोग लड़की के घर जा रहे थे. रास्ते में पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी.
धक्का लगते ही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी. इस हादसे में जितेंद्र साव की मौके पर ही मौत हो गई. इधर इस घटना के बाद शादी की खुशी मातम में बदल गई है. लोगों का रो- रोकर बुरा हाल है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
घटना की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस पहुंची और जितेंद्र साव के शव को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल अनिल मंडल, घनश्याम मंडल और जागो मंडल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया.