डेस्क- टी-20 क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका पर रोमांचक जीत के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया. अब दूसरे दिन स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 आई को अलविदा कह दिया. टीम इंडिया ने ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 2007 के बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता.
जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 फरवरी 2009 को डेब्यू किया था. उन्होंने पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था. डेब्यू टी20 में जडेजा ने 4 ओवर में 29 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था. जबकि बल्ले से 7 गेंदों पर 5 रन बनाए थे.
जडेजा ने आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेला. इस मुकाबले में जडेजा ने बल्ले से 2 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी में भी 12 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके. यानी उनका डेब्यू और आखिरी मैच लगभग एकजैसा ही रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
6 टी20 वर्ल्ड कप खेलने का अनुभव होने के बावजूद जडेजा इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कोई जादू नहीं दिखा पाए हैं. उन्होंने इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 सीजन में अब तक 8 मैचों की 5 पारियों में बैटिंग की है. इसमें 11.66 की औसत और 159.09 की स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाए हैं. जडेजा की सबसे बड़ी पारी नाबाद 17 रनों की रही थी.