यूपी- राधारानी पर विवादित बयान देकर घिरे कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने बरसाना पहुंचकर राधारानी से माफी मांग ली है. प्रदीप मिश्रा के बयान के बाद साधु संतों ने चेतावनी दी थी कि यदि कथा वाचक प्रदीप मिश्रा राधारानी पर की गई टिप्पणी के बारे में माफी नहीं मांगते हैं, तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
ब्रज के प्रमुख संत प्रेमानंद महाराज जी द्वारा भी प्रदीप मिश्रा को अज्ञानी बताते हुए उन्हें राधा रानी के बारे में ज्ञान प्राप्त करने की बात कही गयी थी.मामला तूल पकड़ता देख कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी के दरबार में पहुंचकर क्षमा याचना की.
दरअसल, बीते दिनों मथुरा में ब्रज के संतों, महंतों और धर्माचार्यों ने महापंचायत आयोजित कर कथावाचक प्रदीप मिश्रा के बयान का विरोध किया गया था. अपने बयान को लेकर उन्होंने लगातार चुप्पी साध ली थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उज्जैन में भी उनके बयान का विरोध किया गया. इसी बीच शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अचानक बरसाना पहुंचे, जहां राधारानी के दरबार में दंडवत हो गए और माफी मांगी. उन्होंने कहा कि अगर मेरे वाणी से किसी को ठोस पहुंची है, तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूँ.