डेस्क- दिल्ली से सटे नोएडा में मंगलवार को 14 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ये मौतें अलग-अलग जगहों पर हुई हैं. कुछ मृतकों को पुलिस और कुछ को उनके परिजन मौत के बाद अस्पताल लेकर पहुंचे थे.आशंका है कि ये सभी मौतें लू और हीट स्ट्रोक के कारण हुई हैं. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली वजहों का खुलासा हो सकेगा.
इन मृतकों के शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इन सभी लोगों की मौत लू और हीट स्ट्रोक से हुई होगी. फिलहाल, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर हो पाएगी. स्वास्थ्य विभाग मामले में नजर बनाए हुए हैं.
गौरतलब है कि इस वक्त पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी के कारण लू और हीट स्ट्रोक के मामलो में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं मौसम विभाग ने अभी किसी तरह की राहत नहीं मिलने की बात कही है. मॉनसून ने अभी तक दस्तक नहीं दी है. 25-26 जून तक लोगों को बारिश के लिए इंतजार करना पड़ेगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)