यूपी- राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSF) के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह 5.25 बजे की है. घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव कब्जे में लिया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
बताया गया कि राम मंदिर परिसर में गोली चलने की आवाज आई. सुरक्षाकर्मी जैसे ही मौके पर पहुंचे तत्काल घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टर्स ने जवान को मृत घोषित कर दिया.
जवान की पहचान 25 वर्षीय शत्रुघ्न विश्वककर्मा के तौर पर हुई है. अधिकारियों का कहना है कि देर रात हथियार की मिस हैंडलिंग के चलते किसी तरह अचानक गोली चल गई, जो एसएसएफ जवान को लग गई. फिलहाल मामले की जाँच की जा रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)