सीतामढ़ी- बिहार के सीतामढ़ी में एक घरेलू विवाद में पति-पत्नी ने एक दूसरे की जान ले ली है. बताया जा रहा है कि पति और पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. इसी दौरान दोनों ने एक दूसरे की हत्या कर दी है. घटना सीतामढ़ी जिले के बोखरा थाना क्षेत्र के बाजितपुर भाउर पंचायत का है. इस घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा है. लोग अचंभित हैं.
जानकारी के मुताबिक पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. इसी क्रम में पहले पति ने तेज हथियार से अपनी पत्नी चंद्रकला देवि की गर्दन पर वार कर दिया. फिर पत्नी ने अपने पति मैनेजर रॉय के पेट में तेज चाकू घुसेड़ दिया. इस घटना में दोनों पति-पत्नी की मौत हो गई.
मृतक महिला की मां ने बताया कि पहले से दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था.दोनों के बीच के झगड़े को शांत करने के लिए पंचायत भी बुलाई जा चुकी थी लेकिन कोई हल नहीं निकला. बेटी की मौत की सूचना किसी व्यक्ति ने दी जिसने उसका शव पड़ा देखा था. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जाँच में जुट गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)