डेस्क- कुवैत अग्निकांड में मारे गए 45 भारतीयों का पार्थिव शरीर लेकर विशेष भारतीय वायुसेना का विमान शुक्रवार को कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. इस दौरान केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौजूद रहे. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह गुरुवार को कुवैत पहुंचे थे. वह भी शवों को लेकर आये विमान में सवार थे.
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कुवैत में आग त्रासदी के पीड़ितों के शवों पर पुष्पांजलि अर्पित की. विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज, पी राजीव, के राजन और रोशी ऑगस्टिन, विपक्ष के नेता वीडी सतीशन और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने भी पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि भारत ने कुवैत में विदेशी श्रमिकों के आवास वाली एक इमारत में लगी भीषण आग में मारे गए भारतीयों के शवों को वापस लाने के लिए बीती रात एक सैन्य परिवहन विमान वहां भेजा गया था. इससे पहले कुवैत के अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई कि अग्निकांड में मारे गए 45 भारतीयों के शवों की पहचान कर ली गई. आग में कम से कम 49 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई और 50 अन्य लोग घायल हो गए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
कुवैत के अग्निशमन बल की ओर से कहा गया कि भीषण आग विद्युत ‘शॉर्ट सर्किट’ की वजह से लगी थी. कुवैत अग्निकांड में जान गंवाने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये लुलु समूह देगा. कुवैत में मरने वालों में तीन उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. वहीं इस घटना में तमिलनाडु के सात लोगों की मौत हुई है.