डेस्क- उत्तर प्रदेश में अयोध्या की सीट पर बीजेपी की हार देश भर में मुद्दा बना हुआ है. राम मंदिर के निर्माण के बाद बीजेपी अयोध्या हारेगी इसका किसी को अनुमान नहीं था. अयोध्या लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की हार को लेकर लोग कई तरह के सवाल उठा रहे हैं.
इस बीच तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने अयोध्या की हार पर अजीबो-गरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने यहां से दलित और बुजुर्ग उम्मीदवार दिया था, इसलिए बीजेपी उनके सम्मान में चुनाव हार गई.
एक वीडियो जारी करते हुए जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि ‘मैं आपको इस रहस्य बता दूं कि अयोध्या की जो महत्वपूर्ण सीट पर भारतीय जनता पार्टी हारी है.. वो असल में हारी नहीं बल्कि जानबूझकर हारी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
क्योंकि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने माता शबरी के बेर खाए थे. केवट को गले लगाया थे. ये राम राज्य है. तो बीजेपी ने तय किया कि यहां इंडी गठबंधन ने यहां जिस प्रत्याशी को टिकट दिया है वो दलित समाज से हैं और बहुत बुजुर्ग हैं.
उन्होंने कहा कि, ‘दलित के सम्मान में..बुजुर्ग के सम्मान में बीजेपी ने जानकर ये सीट और अपने लोगों से कहकर कि इस बार अपना वोट दलित और बुजुर्ग के सम्मान में अवधेश प्रसाद को दे दें. इसलिए वो जीत गए..लेकिन वो इतने बुजुर्ग हैं वो कि एक-दो महीने के ही मेहमान हैं.
उन्होंने आगे कहा, जब अवधेश प्रसाद मरेंगे तो फिर चुनाव होगा और फिर बीजेपी चुनाव जीत लेगी. और इस बार बीजेपी पांच लाख वोटों चुनाव जीतेगी. जगदगुरू ने कहा कि ये बीजेपी का उदार व्यक्तित्व हैं. जो लोग इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं वो अयोध्यावासियों के लिए नेगेटिव कमेंट कर रहे हैं. उन्हें ये समझना चाहिए कि ये ही राम राज्य की आधारशिला है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)