डेस्क- अभिनेत्री से नेता बनीं कंगना रनौत को चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ की एक महिला जवान ने गुरुवार को थप्पड़ मार दिया. इस घटना के बाद एक्ट्रेस ने एक स्टेटमेंट जारी किया था, जिसमें कहा था कि वह ठीक हैं. इसी बीच, महिला जवान को सस्पेंड कर दिया गया. सीआईएसएफ कांस्टेबल की पहचान कुलविंदर कौर के रूप में हुई.
अब पॉपुलर सिंगर विशाल ददलानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए थप्पड़ मामले पर रिएक्ट किया है. विशाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में मामले का एक वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा, “मैं कभी भी हिंसा का समर्थन नहीं करता, लेकिन मैं इस @official_cisf कर्मियों के गुस्से को पूरी तरह से समझता हूं.
विशाल ने आगे लिखा यदि उस महिला पर कोई भी कार्रवाई की जाती है, तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि अगर वह इसे स्वीकार करना चाहे तो उसके लिए एक नौकरी इंतजार कर रही है. जय हिन्द जय जवान. जय किसान.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
विशाल ददलानी ने कुलविंदर कौर के निलंबन की रिपोर्ट सामने आने के बाद इंस्टाग्राम स्टोरीज पर नया पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, “डुंगाना के साइड के लोग, अगर उन्होंने कहा होता कि आपकी मां ‘100 रुपये में उपलब्ध’ हैं तो आप क्या करेंगे?” एक दूसरे स्टोरी में सिंगर ने लिखा, “फिर से अगर कुलविंदर को ड्यूटी से हटा दिया जाता है तो कोई उन्हें मुझसे संपर्क कराए और मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उन्हें रोजगार मिले.”