डेस्क- भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा शर्मा ने सोशल साइट X पर अपनी नाराजगी जताते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट देखकर लगता है कि रोहित ने काफी गुस्से में बात लिखी है. रोहित ने इस पोस्ट के जरिए आईपीएल के ब्रॉडकास्टर चैनल पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.
रोहित इस बात से नाराज हैं कि उनके मना करने के बावजूद चैनल ने उनका पर्सनल वीडियो चलाया है. उनका कहना है कि खिलाड़ियों की भी पर्सनल लाइफ होती है. वो दोस्तों से बात करते हैं, घूमते हैं, फैमिली के साथ होते हैं. हर बात रिकॉर्ड कर चलाना सही नहीं है.
दरअसल, IPL के दौरान रोहित के कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनको लेकर खुद हिटमैन नाराज नजर आए. ऐसा ही एक वीडियो ब्रॉडकास्टर चैनल ने चलाया था, जिसमें रोहित मुंबई टीम के पूर्व प्लेयर धवल कुलकर्णी और अन्य लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे. तब रोहित ने कैमरामैन से रिकॉर्ड ना करने की भी बात कही थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
हालांकि यह वीडियो चैनल पर चलाया गया जो काफी वायरल हुआ. ने आगे लिखा, ‘जबकि स्टार स्पोर्ट्स से भी कहा था कि बातचीत को रिकॉर्ड ना करें, उसके बावजूद उन्होंने किया और ऑन एयर भी कर दिया, जो गोपनीयता का उल्लंघन है. एक्सक्लूसिव कंटेंट पाने और सिर्फ व्यूज पाने अलावा इंगेजमेंट पर फोकस करना एक दिन फैन्स, क्रिकेटर्स और क्रिकेट के बीच विश्वास खो देगा.’