डेस्क- बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है. जैकी ने अपनी याचिका में कहा है कि उनकी इजाजत के बिना उनका नाम अपने काम के लिए लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है. जैकी ने इसपर रोक लगाने की मांग की है.
जैकी की याचिका के मुताबिक, वो दिल्ली हाई कोर्ट से अपने नाम, पसंद, और भिड़ू शब्द के इस्तेमाल पर अथॉरिटी चाहते हैं. उन्होंने ये याचिका 14 मई को फाइल की. उन्होंने मांग की है कि जो भी उनके नाम, फोटो, आवाज, और शब्द भिड़ू का बिना परमिशन इस्तेमाल करेगा उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाए और 2 करोड़ एक हजार का जुर्माना लगाया जाए.
हाई कोर्ट ने फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ समन जारी कर दिया है और MEITY को भी निर्देश दिए हैं कि ऐसे सभी लिंक्स को हटा दिया जाए जहां एक्टर के पर्सनल राइट्स का गैर आधिकारिक तरीके से यूज किया गया है. आगे का फैसला कोर्ट 15 मई को दे सकता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जैकी के वकील प्रवीण आनंद ने कोर्ट को बताया कि ऐसा कर उनकी इमेज को खराब किया जा रहा है. भद्दे मीम्स में उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही उनकी आवाज का भी मिस-यूज किया जा रहा है. इसलिए एक्टर ने हाई कोर्ट में अपनी याचिका में दायर की है. और अपने अधिकारों का हनन होने से रोकने की मांग की है. एक्टर के अलग अलग नाम जैकी श्रॉफ, जैकी, जग्गू दादा, और भिड़ू के किसी भी प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किए जाने पर भी रोक लगाने की मांग की है.