डेस्क- 14 मई को पीएम मोदी अपनी संसदीय सीट से नामांकन भरेंगे. इसके पहले आज वे वाराणसी में रोड शो कर रहे हैं. पीएम मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी बार यहां से चुनावी मैदान में है. उनके रोडशो को भव्य बनाने के लिए बीजेपी ने बड़ी तैयारी की है.
प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान उत्तर प्रदेश की संस्कृति की झलक दिखाई दे रही है. खासतौर पर वाराणसी की. पूरे रास्ते शंखनाद, डमरुओं आवाज और मंत्रोच्चार के बीच उनका स्वागत किया रहा है. कहीं ढोल-नगाड़े बज रहे हैं तो कहीं दूसरे यंत्र राग छोड़ रहे हैं. जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, लोकगीत पीएम के स्वागत में हो रहे हैं. काशी के कलाकार और वैदिक मंत्रोच्चारक भी दिखाई दे रहे हैं.
यहां समर्थक हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारे लगा रहे हैं. पूरे रोड शो में भगवा कमल ध्वज लहराए जा रहे हैं. पार्टी निशान के झंडे भी हर तरफ लहराते हुए दिख रहे हैं. पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए भीड़ काफी जद्दोजहद करती भी दिख रही है. जो लोग सड़कों पर हैं. वह एक-दूसरे से आगे निकल कर पीएम मोदी को देखने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं घरों की ऊंची छतों पर भी लोग जुटे हुए हैं. कई घरों की बाल्कनी पर लोग एक-दूसरे के सहारे खड़े दिख रहे है. जहां से भी संभव हो सकता है, लोग वहां से एक झलक पाने की कोशिश कर रही हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पीएम मोदी के रोड शो के दौरान उनका काफिला लंका से अस्सी की ओर बड़ा तो भीड़ के कारण सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए. अस्सी मार्ग पर व्यवस्था बेपटरी हो गई. दूसरे लेन की भीड़ आगे नहीं जा पा रही थी. बैरिकेडिंग से रास्ता बंद था. यहां सैकड़ों लोग जमा हो गए. इससे पास के स्वागत मंच पर लोग आ गए और बैरिकेडिंग टूट गई. इसके बाद भीड़ को वापस रविदास गेट की ओर भेजा जाने लगा.