बिहार- बिहार के खगड़िया में बड़ा हादसा हुआ है जहां यात्रियों से भरी बस में एक हाइवा ने टक्कर मार दी जिससे बस 20 फीट गहरे गड्डे में जा पलटी। इस हादसे में 8 यात्री घायल हो गये। जिसमें 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में हाइवा का ड्राइवर भी घायल हो गया है।
बताया जाता है कि हाइवा को नाबालिग चला रहा था। हाइवा की स्पीड इतनी तेज थी की पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण बस गड्ढे में जा पलटी। घटना पसराहा थाना क्षेत्र के देवठा बजरंगबली चौक की है.
पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)