सीवान- सीवान के पूर्व दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. हिना शहाब 20-25 समर्थकों के साथ नया किला स्थित अपने आवास से सुबह 9 से 10 बजे के बीच निकलीं और समाहरणालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया. हिना शहाब ने अपना नामांकन पत्र दो सेट में दाखिल किया है.
नामांकन के लिए घर से निकलने से पहले हीना ने गजराज की पूजा की. गजराज को केला के साथ लड्डू खिलाया इसके बाद गुपचुप तरीके से हिना शहाब नामांकन करने के लिए सीवान समाहरणालय पहुंची।
बता दें कि सीवान के पूर्व दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन आरजेडी के न सिर्फ कद्दावर नेता थे बल्कि उनको लालू के बेहद करीब भी माना जाता था. उनके निधन के बाद हीना और समर्थकों को उम्मीद थी कि आरजेडी उनको उचित सम्मान देगी पर ऐसा होता नजर नहीं आया जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय परचा दाखिल किया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)