डेस्क- फिल्म एक्टर सोनू सूद ने अब तक कई लोगों की जान बचाई है। अभिनेता ने एक बार फिर एक 22 महीने के बच्चे की जान बचाई है। इसके लिए अभिनेता ने क्राउडफंड्स के जरिए 17 करोड़ रुपये इकट्ठा किये हैं। लोग उनकी दरियादिली के मुरीद हो गये हैं।
जानकारी अनुसार, जयपुर में स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) टाइप 2 से जूझ रहे 22 महीने के बच्चे के लिए सोनू सूद ने एक बार फिर बीड़ा उठाया और बच्चे की जान बचाने के लिए क्राउड फंडिंग इकट्ठी करनी शुरू की. इस अभियान के तहत समाज के सभी क्षेत्रों से भरपूर समर्थन मिला और तीन महीने के अंदर 9 करोड़ रुपये की राशि जुटाई गई।
बता दें कि सोशल वर्क के साथ-साथ सोनू सूद अपने फिल्मी करियर पर भी ध्यान दे रहे हैं। जल्द ही वह एक्टिंग के बाद बतौर डायरेक्टर नई जर्नी शुरू करने जा रहे हैं। वह आगामी फिल्म ‘फतेह’ का निर्देशन करने जा रहे हैं, जिसमें वह बतौर हीरो भी नजर आएंगे। इन दिनों अभिनेता इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)