डेस्क- अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. मिथुन चक्रवर्ती को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला. जिसके बाद मिथुन ने इस अवॉर्ड के लिए अपने फैंस का आभार का जताया है.
बता दें कुछ समय पहले ही गृह मंत्रालय ने पद्म अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट की थी जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों के साथ मिथुन चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है. जिसके बाद उन्होंन एक वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस को थैंक्यू कहा, उन्होंने अपने इस प्रेस्टिजियस अवॉर्ड को अपने फैंस और शुभचिंतकों को डेडिकेट किया है.