पटना- निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई की है. भोजपुर डीएम राजकुमार और नवादा डीएम आशुतोष वर्मा पर कार्रवाई की गई है. आयोग ने भोजपुर और नवादा डीएम पर कार्रवाई करते हुए उन्हें चुनावी ड्यूटी से अलग कर दिया है.
इसके साथ ही आयोग ने भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव और नवादा के एसपी अंबरीष राहुल पर कार्रवाई की गई है. आयोग ने चारों अधिकारियों को चुनावी ड्यूटी से अलग रहने के निर्देश दिये हैं. इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.