पटना- बिहार के मोतिहारी में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक राइफलधारी को कुछ लोग गाली देते हुए थप्पड़ और चप्पल से पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं. राइफलधारी व्यक्ति राजद के प्रदेश महासचिव शास्वत गौतम बताये जा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री के पोता और राजद के प्रदेश महासचिव शास्वत गौतम का चोरमा में मार्केट कॉम्पलेक्स है. जिस मार्केट का बिजली कनेक्शन लाइनमैन ने काट दिया था. बिजली कनेक्शन काटने से नाराज शास्वत गौतम गाड़ी से राइफल लिए लाइनमैन सरोज कुमार के घर पहुंच गए.
बिजली कनेक्शन काटने को लेकर अपने रौब में राइफल दिखाकर लाइनमैन को उल्टा-सीधा बोलने लगे. जिसका विरोध लाइनमैन सरोज कुमार ने किया तो शास्वत गौतम गाली देते हुए अभद्रता पर उतर आए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
फिर क्या था. मामला उलटा पड़ गया और स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़कर उनकी धुनाई कर दी, जिसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शास्वत गौतम को सुरक्षित निकालकर थाना पर ले आई.
लाइनमैन सरोज कुमार ने बताया कि “शास्वत गौतम के मार्केट का बिजली उनके चैता पंचायत के लाइनमैन ने काटा था. जबकि वह राइफल लेकर मेरे दरवाजे पर आ गए और मेरे सीने पर राइफल का नाल रखकर अभद्र गाली देने लगे.उस दौरान मेरी भतीजी की शादी की बात चल रही थी और कुछ कुटुम्ब मेरे दरवाजे पर बैठे थे. मैंने विरोध किया तो वह मारपीट पर उतारु हो गए. जिसके प्रतिरोध में स्थानीय ग्रामीण खड़े हो गए.”