पटना- सेवा मुक्त किए जाने से नाराज अतिथि शिक्षकों ने आज पटना में प्रदर्शन किया जहां उनपर लाठियां बरसाई गई. अतिथि शिक्षक आज राजधानी पटना में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले थे, जहां आर्थिक अपराध इकाई और सीबीआई कार्यालय के पास पुलिस ने सभी को रोक दिया. इस दौरान अतिथि शिक्षकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
दरअसल 31 मार्च के बाद बिहार के 4257 अतिथि शिक्षकों को सेवा मुक्त कर दिया गया है, लेकिन सरकार ने उनकी चुनावी ड्यूटी लगा दी है. इसको लेकर अतिथि शिक्षकों में नाराजगी है और उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि जब सरकार ने सेवा मुक्त कर दिया है, तो वह कोई सरकारी काम क्यों करें.
वहीं, एक बर्खास्त शिक्षक ने बताया कि तानाशाह सरकार को इलेक्शन में पता चलेगा. जैसे हम लोग रोड पर डंडा खा रहे हैं वैसे ही चुनाव में इस सरकार का हाल होगा. छह साल से मैं अकेला एक गेस्ट टीचर ड्यूटी दे रहा था. संकल्प 51 नहीं कर रहा कि मेरी सेवा समाप्त हो गई है. नियम के मुताबिक जब तक मेरे स्थान पर कोई नहीं आता सेवा समाप्त नहीं होगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि 2018 से ही अतिथि शिक्षक प्लस टू के बच्चों को पढ़ा रहे थे. अचानक उन लोगों को बिहार सरकार के द्वारा नोटिस पर बर्खास्त कर दिया गया. जिसके बाद आज सैकड़ों की संख्या में सभी राजधानी पटना में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)