धनबाद- प्रिंस खान इन दिनों धनबाद में आतंक का पर्याय बना हुआ है. व्यवसायियों, कोयला कारोबारियों, चिकित्सकों और अन्य संपन्न लोगों को धमकी देना और गोलियों की बौछार से दहशत फैलाना उसका शौक बन गया है. उसके गुर्गे कभी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर, कभी चिट्ठी लिखकर तो वीडियो वायरल कर गोलीबारी की जिम्मेदारी भी लेते हैं.
अब एक ऑडियो वायरल हुआ है जो धनबाद के कुख्यात अपराधी प्रिंस खान का बताया जा रहा है. इस ऑडियो में वह विधायक सरयू राय और कृष्णा अग्रवाल को धमकी दे रहा है. वायरल ऑडियो में प्रिंस खान का रहा है की सरयू राय और कृष्णा अग्रवाल यह लोग जो चूल्हा पर राजनीति की रोटी सेक रहे हैं, मेरा नाम लेकर, मेरा चूल्हा पर सिर्फ रक्तनीति का रोटी सेका जाता है, राजनीति का नहीं.
तुम लोग को राजनीति करना है, तो अपना पार्टी का मुद्दा उठा कर करो,मुझे बीच में मत लाना, नहीं तो तुम लोगों के सिर में जो बाल बचा है…गाली… दोनों सरयू राय और कृष्णा अग्रवाल दोनों का सिर से बाल उखाड़ देंगे। याद रखना, तुम लोग जनता को….(गाली) बनाना, ढुल्लू को टिकट मिल गया तुम लोग को गम इस बात का है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
ढुल्लू महतो को टिकट मिल गया, अपराधी सिर्फ ढुल्लू महतो है, इससे पहले चार नरसंहार करके विधायक जेल में है, तो वो पूजा करके जेल गया है. मेरे प्रति राजनीति मत करना समझे. तुम लोग का औकात है प्रिंस खान को रोक देगा, प्रिंस खान को सिर्फ प्रिंस खान रोकता है. दोबारा सुने ना सिर में एक भी बाल नहीं छोड़ेंगे…देखेंगे तुमको कौन फिर बचा लेगा. हालांकि अभी वायरल ऑडियो की पुष्टि अभी नहीं की गई है.
बता दें कि विभिन्न माध्यमों से प्रिंस खान के गुर्गे संदेश देते फिरते है. उनका कहना है कि छोटे सरकार की बात मान जाओ, वरना जान से हाथ धो बैठोगे. वह पुलिस को भी खुली चुनौती देते हैं. आतंक और दहशत फैलाने में उसने एक समय के चर्चित गैंग ऑफ वासेपुर के सरगना फहीम खान को भी पीछे छोड़ दिया है. धनबाद पुलिस बार-बार प्रिंस खान को गिरफ्तार करने का आश्वासन तो देती है, लेकिन उसकी परछाईं तक का पता लगाने में नाकाम रही है.