उज्जैन- विश्व प्रसिद्ध उज्जैन के महाकाल मंदिर में बड़ा हादसा हो गया. सोमवार की सुबह भस्म आरती के दौरान अचानक गर्भगृह में आग लग गई. आगजनी में करीब 14 पुजारी झुलस गए हैं. आग का लाइव वीडियो सामने आया है. सभी घायलों को जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया.
बताया जा रहा है कि आग करीब सुबह 5: 45 बजे लगी थी. जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह महाकाल मंदिर में होली का त्योहार मनाया जा रहा था. सैंकड़ों की संख्या में लोग एक दूसरे पर रंग डाल रहे थे. बाबा महाकाल की भस्म आरती के दौरान आरती की थाली पर रंग गिरा और तभी अचानक आग लग गई.
आग लगते ही मंदिर में अफरा-तफरा का माहौल हो गया. आगजनी में गर्भगृह के अंदर मौजूद पुजारी झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. जहां 9 की हालत गंभीर होने पर उन्हें इंदौर रेफर कर दिया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जिले के कलेक्टर ने बताया कि, ”मंदिर में होली खेली जा रही थी. गर्भगृह में कपूर से भस्म आरती की जा रही थी. तभी कपूर की आग भड़क गई. घटना में घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया है. जहां सभी की हालत स्थिर है. घटना को लेकर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.