दिल्ली- बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है. CM अरविन्द केजरीवाल को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले ईडी की एक टीम कुछ देर पहले ही 10वां समन लेकर केजरीवाल के घर पहुंची थी और उनसे पूछताछ कर रही थी.
इस बीच आम आदमी पार्टी ने अपने समर्थकों से सड़कों पर उतरने की अपील की जिसके बाद AAP के कई समर्थक सड़कों पर उतरकर नारेबाजी करने लगे. सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
बता दें कि दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीम सीएम केजरीवाल के घर शाम करीब 7 बजे पहुंची थी. इससे पहले इस मामले को लेकर केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उन्हें यहां से राहत नहीं मिली. हाई कोर्ट ने केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले केस में दंडात्मक कार्रवाई से कोई संरक्षण देने से आज मना कर दिया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस मनोज जैन की बेंच ने केजरीवाल के आवेदन को 22 अप्रैल को आगे के विचार के लिए सूचीबद्ध किया है. समन को चुनौती देने वाली उनकी मुख्य याचिका पर भी 22 अप्रैल को सुनवाई होगी.