दिल्ली- दिल्ली शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पहुंच गई है. गिरफ्तारी की आशंका के बीच आम आदमी पार्टी की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. सीएम आवास पर ACP रैंक के कई अधिकारी पहुंचे है.
इस बीच मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि किसी को भी सीएम आवास के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है, ऐसा लग रहा है कि सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार करने की पूरी तैयारी है. उन्होंने कहा कि ईडी के एक्शन से लग रहा है, जैसे सीएम आवास पर पर रेड की जा रही है.