रांची- रांची के मशहूर बिल्डर नीरज सहाय ने आत्महत्या कर ली है. नीरज सहाय ने गुरुवार को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. शहर के टॉप बिल्डरों में शुमार नीरज सहाय की आत्महत्या से कई लोग अचंभित हैं.
नीरज सहाय के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि बुधवार रात तक सब कुछ ठीक था. नीरज कहीं से भी तनावग्रस्त नहीं लग रहे थे. इसके बावजूद सुबह उन्होंने आत्महत्या क्यों कर ली, यह समझ से परे है. हालांकि, अब जानकारी मिल रही है कि नीरज सहाय को हाल ही में अपने व्यवसाय में भारी नुकसान हुआ था, जिसके कारण वह तनाव में थे.
ख़बरों की माने तो नीरज सहाय पिछले कुछ समय से अपने व्यापार में आयी गिरावट और इन्वेस्टर्स का प्रेशर झेल रहे थे. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा था एक प्रभावशाली नेता और एक महिला नेता के पति नीरज सहाय पर पैसा लौटाने के लिए दबाव बना रहे थे. नीरज ने अपने इन्वेस्टर्स से साफ कह दिया था कि फिलहाल वह पैसा वापस करने की स्थिति में नहीं हैं क्योंकि रकम बहुत बड़ी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
लेकिन चुनाव लड़ने के लिए एडी चोटी का जोर लगा रहे नेता उनकी मजबूरी न तो सुनना चाह रहे थे और न ही समझना. नीरज सहाय को लगातार पैसा वापस करने का प्रेशर दिया जा रहा था. इधर घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस नीरज के परिजनों और करीबियों से पूछताछ कर इस आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश में है.