डेस्क- अमरोहा लोकसभा सांसद दानिश अली कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. दानिश अली को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पिछले साल पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया था.
दानिश अली ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा कि आज देश के जो हालात हैं, वो किसी से छिपी नहीं है, एक तरफ विभाजनकारी शक्तियां हैं. दूसरी तरफ देश के गरीब, वंचित, पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करने वाले लोग हैं. आज हम एक दोराहे पर खड़े हैं, आज फैसला लेने का वक्त आ गया है.
दानिश अली ने कहा कि हमें विभाजनकारी शक्तियों से लड़ना है. लेकिन इनसे लड़ने के लिए कुछ अड़चनें आ रही थी. इसलिए मैंने ये फैसला लिया है और कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी से मेरी लगातार बात हो रही थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इतना ही नहीं, दानिश अली राहुल गांधी की यात्रा में शामिल भी हुए थे. उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी. उन्होंने कहा कि मैंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का फैसला कर लिया है. यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण पल है. मैं बहुत गहन चिंतन के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूँ. देश की मौजूदा स्थिति को देखकर मेरे पास दो विकल्प थे.
बता दें कि दानिश अली उस वक्त चर्चा में आए थे, जब बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में चंद्रयान-3 की चर्चा के दौरान बसपा सांसद कुंवर दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजक शब्दों का प्रयोग किया था. इस घटना के बाद राहुल गांधी ने दानिश अली से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल और सांसद इमरान प्रताप गढ़ी भी थे.