रांची- वर्ल्ड टूर पर अपने पति के साथ निकली स्पेनिश गैंगरेप पीड़िता ने कहा इस घटना के लिए भारत और यहां के लोगों को जिम्मेवार ठहराना बिल्कुल सही नहीं है. इस घिनौनी हरकत को जिन अपराधियों ने अंजाम दिया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए. इस तरह की घटना कहीं भी, कभी भी और किसी के भी साथ हो सकती है. इसके लिए भारत को जिम्मेवार नहीं ठहराया जा सकता.
स्पेनिश महिला आज अपने पति के साथ नेपाल के लिए रवाना हो गई. नेपाल रवानगी से पहले पीड़िता ने दुमका के एसपी के साथ सेल्फी भी लिया. उन्होंने सभी को धन्यवाद कहा. मैं पिछले छह साल से वर्ल्ड टूर पर निकली हूं. छह माह से इंडिया में ट्रेवल कर रही हूं. मैंने इंडिया में करीब 20 हजार किलोमीटर ट्रेवल किया है. हर जगह सपोर्ट मिला है. मुसीबत की इस घड़ी में मुझे यहां के लोगों का पूरा सपोर्ट मिला. यहां की सरकार का भी सपोर्ट मिला. मैं वैसे सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहूंगी, जिन्होंने मुसीबत की घड़ी में मेरा साथ दिया. मैं कई अच्छी यादें लेकर इंडिया से जा रही हूं.
बता दें कि पिछले दिनों झारखंड की उपराजधानी दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र में स्पेनिश महिला के साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया गया. महिला बाइक से अपने पति के साथ वर्ल्ड टूर पर निकली है. इस मामले में तीन आरोपी जेल भेज दिए गए हैं जबकि बाकी चार लोगो की तलाश जारी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)