रांची- रांची के डोरंडा में अपराधियों ने दिन-दहाड़े बड़ी घटना को अंजाम दिया है जहां कार का शीशा तोड़कर पांच लाख रुपये लेकर अपराधी फरार हो गये. यह घटना गुरुवार की दोपहर डोरंडा थाना क्षेत्र के राजेंद्र चौक के पास हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, डोरंडा के हर्क बहादुर तमांग दोपहर में राजेंद्र चौक के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पांच लाख रुपये निकाले और बैग में रखकर अपनी कार में रखा. घर जाने के दौरान रास्ते में जैप के अंदर मंदिर के पास कार खड़ी कर मंदिर में दर्शन करने गए. थोड़ी देर बाद बाहर निकले तो देखा कार का शीशा टूटा हुआ है. जब उन्होंने कार के अंदर झांका तो उनके होश उड़ गए.
कार से पांच लाख रुपयों से भरा बैग गायब था. उन्होंने इसकी सूचना आसपास के लोगों और पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर घटना को अंजाम दिया है. पुलिस जांच में जुटी है. बता दें कि 15 दिन पहले भी इसी तरह कांके रोड में भी कार का शीशा तोड़कर अपराधियों ने 15 लाख गायब कर दिये थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)