यूपी- उत्तर प्रदेश के कासगंज में माघी पूर्णिमा पर एक बड़ा हादसा हो गया है. जहां गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई है. इस हादसे में 15 की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं, घायलों में चार बच्चों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.
ये हादसा पटियाली थाना क्षेत्र के दरियाबगंज इलाके में हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रैक्टर ट्रॉली में सवरा सभी लोग माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पटियाली स्थित कादरगंज गंगा घाट पर स्नान करने के लिए अपने घरों से निकले थे. लेकिन इसी बीच यह बड़ा हादसा हो गया. हादसे के बाद श्रद्धालुओं के बीच चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों ने राहत बचाव कार्य शुरू किया. हादसे के बाद आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में भेजा गया.
इस हादसे की जानकारी के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे घटना का संज्ञान लिया. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे में सभी मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए शीघ्र ही घटनास्थल पर जाने और राहत कार्य में तेजी लाने की बात कही है. साथ ही तत्काल अस्पताल पहुंचकर घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने को लेकर भी उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को आदेश दिया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)