पटना- लालू परिवार को लैंड फॉर जॉब स्कैम में बड़ी राहत मिली है. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आज लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत उनकी दोनों बेटियों को नौकरी के बदले जमीन घोटाले में जमानत दे दी. मामले में कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख तक अंतरिम जमानत दी है. अब पूरे मामले की अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी.
फॉर जॉब स्कैम मामले में ईडी, सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच कर रही है. इसमें आरोप लगाया गया है कि साल 2004 से 2009 तक जब लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे, तब उन्होंने मंत्री रहते हुए रेलवे के ग्रुप डी में जमीन लेकर नौकरियां दी थीं. यानी उनपर अभ्यर्थियों से नौकरी के बदले नजराने के तौर पर जमीन लेने का आरोप है.
जमानत देते हुए अदालत ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने जमानत अर्जी पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है. अदालत ने यह भी कहा कि हालांकि जांच के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया था, फिर भी औपचारिक जवाब की आवश्यकता हो सकती है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)