डेस्क- राजधानी दिल्ली में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. पूरी वारदात CCTV में कैद हो गयी है. यह हत्या 26 जनवरी को की गई जब चारों ओर सरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे. घटना नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में बीच बाजार हुई. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पीड़ित का नाम समीर अहमद पुत्र मो. फिरोज है.
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बाजार लगा हुआ है. दुकानों पर लोग खड़े हैं. हर तरफ भीड़ है. अचानक अफरा-तफरी मच जाती है. लोग इधर-उधर भागने लगते हैं.एक लड़का चिल्लाते हुए भाग रहा होता है. उसके पीछे तीन-चार लोग दौड़ रहे हैं. किसी के हाथ में चाकू है, तो किसी के हाथ में पिस्तौल है. एक आदमी स्कूटी से भी उस लड़के का पीछा कर रहा है. वो लोग हवाई फायरिंग करते हुए भी नजर आ रहे हैं. कुछ दूर आगे चलकर लड़के को पकड़ लेते हैं. उसे बुरी तरफ मारते-पीटते हैं. उस पर गोली चलाते हैं.
इतनी हैवानियत के बाद भी मन नहीं भरता है तो चाकूओं से उसका पूरा शरीर गोद देते हैं. स्कूटी वाला शख्स चाकू से उसका गला रेतने की कोशिश करता है. बुरी तरह से घायल करने के बाद सभी आरोपी लड़के को अचेत अवस्था में छोड़कर भाग जाते हैं. ये पूरी वारदात एक दुकान के सामने हो रही होती है. हैरानी की बात ये है कि वो दुकानदार उस लड़के को बचाने की बजाए अपने दुकान का सामान समेटने लगता है. आरोपियों के जाने के बाद भी वो न तो लड़के को उठाने की कोशिश करता है, न ही पुलिस कॉल करता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
काफी समय बाद लोग वहां पहुंचते हैं. इसके बाद पुलिस को सूचित किया जाता है. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. वहां वो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. पुलिस ने घायल के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए उनकी पहचान की जा रही है. बताया जा रहा है कि शराब पीने के दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद आरोपियों ने ने इस वारदात को अंजाम दिया है.